महाकुंभ 2025 में गैर-सनातनी को दुकान लगाने की इजाजत नहीं, बर्क पर भड़कीं साध्वी प्राची
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के बयान पर तीखा पलटवार किया है।
इस निर्णय के कारण विवाद उत्पन्न हुआ है, विशेषकर मुस्लिम समुदाय के संगठनों ने इसका विरोध किया है।
साध्वी प्राची ने कहा कि जब मक्का मदीना में कोई हिंदू प्रवेश नहीं कर सकता तो महाकुंभ भी बहुत पवित्र और साधना की जगह है।
महाकुंभ 2025 में गैर-हिंदू व्यवसायियों को दुकानें लगाने से रोकने के अखाड़ा परिषद के फैसले पर साध्वी प्राची ने अपना समर्थन जताया है। इस मुद्दे पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने कहा कि महाकुंभ एक धार्मिक आयोजन है, इसलिए केवल सनातन धर्म का पालन करने वाले लोग ही वहां दुकानें लगा सकेंगे। साध्वी प्राची ने इस निर्णय को उचित ठहराते हुए दावा किया कि इससे आयोजन की धार्मिक शुद्धता बनी रहेगी।
संभाल से सपा सांसद जियाउररहमन बर्क ने कहा था कि अगर महाकुंभ में मुस्लिमों को जगह नहीं दी जाएगी तो उर्स मेलों व दरगाहों में मुसलमान भी हिंदुओं को जगह नहीं देंगे। इस पर साध्वी प्राची ने जवाब दिया कि ये लोग थूक जिहाद और मूत्र जिहाद चल रहे हैं।
इस निर्णय के कारण विवाद उत्पन्न हुआ है, विशेषकर मुस्लिम समुदाय के संगठनों ने इसका विरोध किया है। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के प्रमुख मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी ने इस फैसले को सांप्रदायिक बताया और कहा कि इससे समाज में कटुता बढ़ेगी। उन्होंने सरकार से इस प्रकार के फैसलों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है ताकि धार्मिक आयोजनों में शांति और सामंजस्य बना रहे।
वहीं, अखाड़ा परिषद के महंतों ने कहा कि अन्य धर्मों के लोग हिंदू तीर्थस्थानों पर दुकानें न लगाएं, और इसके लिए मक्का-मदीना का उदाहरण दिया, जहां गैर-मुसलमानों का प्रवेश निषेध है। उन्होंने यह भी कहा कि वे इस धार्मिक आयोजन में स्वच्छता और सांस्कृतिक शुद्धता बनाए रखना चाहते हैं।